बता दे की पर्यावरण को प्रदूषित होने को लेकर हमारी केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने बडा कदम उठाते हुए पोलोथिन व बंद कराने का फरमान जारी कर रखा है।
उसी को लेकर उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील डिवाई के सभी व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद के बार बार पांलिथिन की छापेमारी की वजह से तंग आकर उद्योग व्यापार मण्डल के विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट प्रतीक अग्रवाल के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौपकर व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द कराने की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के व्यापारियों को नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों के द्वारा पांलिथिन की छापेमारी की वजह से बार बार छोटे बडे सभी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उद्योग व्यापार मण्डल व विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट प्रतीक अग्रवाल का कहना है शासन के द्वारा पांलिथिन को पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबन्धित किया गया स्वागत योग्य कदम है और क्षेत्र के सभी व्यापारी इसका स्वागत करते हैं । लेकिन क्या केवल एक ही तरह की पांलिथिन से पर्यावरण को नुकसान है यह सभी की समझ से परे है क्योंकि बाजार में न जाने कितनी ही कम्पनियों के पोलीपेंक व प्लास्टिक की पैकिंग और न जाने कितने उत्पादन उपलब्ध है जिन्हें नगर की सडकों कूड़े के ढेरों पर और नालियों में भारी मात्रा में देखा जा सकता है उन सभी प्रकार की पोलोथिन को शासन स्तर से बन्द कराया जाय और रही बात पोलोथिन प्रतिबंध की तो सरकार को उन तमाम कारखानों को चिन्हित किया जाय जो पाॅलिथिन का निर्माण करते हैं उन्हें तत्काल बन्द कराया जाय समस्या अपने आप समाप्त हो जायेगी और फिर कभी भी दुकानों पर छापेमारी की आवश्यकता नही पड़ेगी और न ही कभी व्यापारियों का उत्पीड़न होगा।
इस मोकै की ज्ञापन फोटो पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार हि0सा0 व आन लाईन न्यूज नेटवर्क मेरठ ।
दि0- 28/06/2019
*पांलिथिन की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न करने पर नगर के उद्योग व्यापार मंडल के साथ व्यापारीयो ने एस0डी0एम को सौंपा ज्ञापन*